गुरूग्राम। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। नेता जी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह ने गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली है। उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बताया है कि मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे – श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
बता दें कि इससे पहले मेदांता अस्पताल द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन बताया गया था कि मुलायम सिंह यादव की किडनी और फेफड़ा साथ नहीं दे रहा था। आईसीएयू में CRRT टेक्निक से उनका इलाज किया जा रहा था। उनके शरीर में क्रिएटनिन लेवल बार-बार बढ़ रहा था।
गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए हर पार्टी के बड़े नेताओं का मेदांता अस्पताल में तांता लगा हुआ था। बीते बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अस्पताल पहुंचे थे, उन्होंने नेता जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की थी। इससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुलायम सिंह को देखने आ चुके थे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव