Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भूकंप से फिर कांपी म्यांमार की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही

भूकंप से फिर कांपी म्यांमार की धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रही

नई दिल्ली: म्यांमार में शनिवार तड़के 4 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने 28 अक्टूबर को दी है. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल की नुकसान का कोई खबर […]

myanmar earthquake
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 09:53:19 IST

नई दिल्ली: म्यांमार में शनिवार तड़के 4 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने 28 अक्टूबर को दी है. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल की नुकसान का कोई खबर नहीं है।

म्यांमार में 23 अक्टूबर को भी आया था भूकंप

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार यानी 23 अक्टूबर को म्यांमार में भूकंप आया था. यह भूकंप सुबह 6 बजकर 29 मिनट पर आया था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी. इस भूकंप में जानमाल के नुकसान का कोई खबर नहीं आया था।

क्यों आता है भूकंप?

विशेष जानकारी के लिए आपको बता दें कि धरती चार परतों से मिलकर बनी हुई है. जिन्हें इनर कोर, क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर, मैनटल और क्रस्ट, आउटर कोर के नाम से जाना जाता हैं. पचास किलोमीटर की यह मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है और इसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स होते हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. यह प्लेट जब अधिक हिल जाती हैं तब भूकंप महसूस होता है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन