Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narayan Sai Convicted in Surat Rape Case: सूरत सेशंस कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप केस में दोषी करार दिया, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

Narayan Sai Convicted in Surat Rape Case: सूरत सेशंस कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप केस में दोषी करार दिया, 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

Narayan Sai Convicted in Surat Rape Case: सूरत सेशंस कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप केस में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने कहा है कि उसे सजा 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी. नारायण साईं को दिसंबर 2013 में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पीपली से गिरफ्तार किया था. उसके और उसके पिता आसाराम के खिलाफ सूरत की दो बहनों ने उसी साल अक्टूबर में रेप केस दर्ज करवाया था.

Narayan Sai Convicted in Surat Rape Case
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2019 13:45:08 IST

सूरत. गुजरात के सूरत में सेशंस कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए आसाराम के बेटे नारायण साईं को रेप का दोषी करार दिया है. शुक्रवार को सुनवाई करते हुए स्वंभू धर्मगुरू नारायण साईं को रेप का दोषी करार दिया है और कहा गया है कि उसे सजा 30 अप्रैल को सुनाई जाएगी. 40 वर्षीय नारायण साईं को हरियाणा के पीपली से दिसंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी उसके और उसके पिता आसाराम के खिलाफ रेप केस दर्ज होने के बाद की गई थी. उसी साल अक्टूबर में सूरत की दो बहनों ने दोनों पिता और बेटे के खिलाफ रेप केस दर्ज करवाया था.

एक पीड़ित महिला ने नारायण साईं पर आरोप लगाए थे कि जिस समय महिलाएं आसाराम के सूरत आश्रम में 2002 से 2005 के बीच रह रहीं थीं उस समय नारायण साईं ने उनके साथ कई बार यौन हिंसा की. पीड़िता की बड़ी बहन ने भी आसाराम के खिलाफ ऐसी ही आरोप लगाए थे. महिला आशाराम के अहमदाबाद के बाहर स्थित आश्रम में 1997 से 2006 तक रह रही थी.

दोनों बहनों ने नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ उन्हें रेप करने की दो अलग-अलग शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने आसाराम और नारायण साईं पर रेप, यौन उत्पीड़न, जबरन बंधक बनाना और अन्य आरोपों के साथ केस दर्ज किया. इस मामले में नारायण साईं के चार चेले भी गिरफ्तार किए गए थे.

कब क्या हुआ

6 अक्टूबर 2013: जहांगिरपूरा पुलिस स्टेशन में नारायण साईं और चार अन्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ.
9 अक्टूबर 2013: सीआरपीसी की धारा 164 के तहत जज के सामने पीड़िता पेश हुई.
25 अक्टूबर 2013: पुलिस ने आसाराम के अहमदाबाद आश्रम में रेड मारी और कई दस्तावेज जब्त किए.
16 नवंबर 2013: नारायण साईं की जानकारी देने वाले के लिए 5 लाख का इनाम और उसके चेले हनुमान और जामुना की जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम घोषित किया गया.
21 नवंबर 2013: नारायण साईं की अग्रिम जमानत रद्द कर दी गई.
4 दिसंबर 2013: नारायण साईं को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया.

PM Narendra Modi Filed Nomination From Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से भरा नामांकन पर्चा, अमित शाह, सीएम योगी समेत एनडीए के दिग्गज नेताओं ने बनारस में किया शक्ति प्रदर्शन

SC CJI Gogoi Framing Fixing Conspiracy Case Probe: चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को फंसाने की साजिश के वकील उत्सव बैंस के आरोप की जांच जस्टिस एके पटनायक करेंगे

Tags