Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Narendra Modi Cabinet Approved 75 Medical colleges: नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले- जल्द खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज

Narendra Modi Cabinet Approved 75 Medical colleges: नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले- जल्द खोले जाएंगे 75 नए मेडिकल कॉलेज

Narendra Modi Cabinet Approved 75 Medical colleges: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए कई फैसलों की घोषणा की. प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की कि देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इससे एमबीबीएस की 15,700 और सीटें बढ़ेगी. जावड़ेकर ने यह भी कहा कि कैबिनेट की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को याद करके शुरू हुई, जिनकी शनिवार को मृत्यु हो गई.

prakash Javadekar Approved 75 New Medical colleges
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2019 19:18:19 IST

नई दिल्ली. Narendra Modi Cabinet Approved 75 Medical colleges:नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कैबिनेट की बैठक में किए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इस पर 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही 15 हजार से ज्यादा नए डॉक्टरों की भर्ती होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे देश में 15,700 एमबीबीएस सीटें और बढ़ जाएंगी.

प्रकाश जावेड़कर ने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों का 2020-21 तक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मेडिकल कॉलेज नहीं उन जगहों को प्राथमिकता दी जाएगी.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा किआपदाओं से निपटने के इंटरनेशनल संगठन बनाने को मंजूरी दी गई, जिसकी पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में जाकर इसकी शुरुआत करेंगे.

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को 60 लाख मिट्रीक टन गन्ना निर्यात करने के लिए एक्सपोर्ट सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा सब्सिडी किसानों के खाते में सीधी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा निर्णय लिया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चीनी सीजन 2019-20 के दौरान अधिशेष स्टॉक की निकासी के लिए चीनी निर्यात नीति को मंजूरी दी है, इस वित्तीय वर्ष में लगभग 60 लाख टन चीनी का निर्यात किया जाना है. किसानों को 6 हजार 268 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

Jammu Kashmir Governor Satyapal Malik On Rahul Gandhi: जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 50 हजार नौकरियों का ऐलान, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी के बारे में कहा- ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाती है

Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद बोले- अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध, कराची में मिसाइल टेस्ट के लिए नोटम अलर्ट जारी

Tags