Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh: कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना के टनल में धंसी मिट्टी, 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Madhya Pradesh: कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना के टनल में धंसी मिट्टी, 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश.  Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के कटनी ज़िले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कटनी ज़िले में नर्मदा परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल अचानक धस गई, जिसमें 9 मजदूर दब गए. इनमें से 5 मजदूरों को बड़ी ही सूज-बूज के साथ टनल में बाहर निकला गया हैं, जबकि अभी […]

Madhya Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2022 07:31:15 IST

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश.  Madhya Pradesh मध्यप्रदेश के कटनी ज़िले में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कटनी ज़िले में नर्मदा परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल अचानक धस गई, जिसमें 9 मजदूर दब गए. इनमें से 5 मजदूरों को बड़ी ही सूज-बूज के साथ टनल में बाहर निकला गया हैं, जबकि अभी भी 4 मजदूरों के टनल में होने की खबर हैं. मौके पर जानकरी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में लगी है. ख़बरों में मुताबिक देर रात SDRF की एक टीम जबलपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. वहीँ इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है और हर घायल को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, कटनी जिले में बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना की अंडरग्राउंड नहर का काम चल रहा है. जहां अचानक शनिवार की देर शाम टनल में मिट्टी में धस गई जिसके चलते 9 मजदूर टनल में फस गए. पुलिस प्रशासन की मदद से 5 मजदूरों को बाहर निकला गया और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फ़िलहाल मशीनों की मदद में मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है.

सीएम ने जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद में हुई घटना पर दुःख जाते और जिला अधिकारी से फ़ोन पर बात करके घटना का हाल जाना है. उन्होंने जिला अधिकारी से हर घायल को समुचित इलाज और प्रभावित इलाकों में जरूरी राहत कार्य के साथ ही फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल