Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नवीन पटनायक की पार्टी ने 9 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें BJD ने किसे दिया टिकट

नवीन पटनायक की पार्टी ने 9 सीटों पर कर दिया उम्मीदवारों का ऐलान, जानें BJD ने किसे दिया टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। इसके बाद राजनीतिक पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने 9 प्रत्याशियों की घोषणा रविवार (17 मार्च) को की है। किसे मिला टिकट नवीन पटनायक की बीजेडी ने जिन […]

(ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक)
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2024 14:54:52 IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। इसके बाद राजनीतिक पार्टियां अब अपने उम्मीदवारों की भी घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने 9 प्रत्याशियों की घोषणा रविवार (17 मार्च) को की है।

किसे मिला टिकट

नवीन पटनायक की बीजेडी ने जिन सीटों से उम्मीदवार घोषित किए हैं उनमें कालाहांडी से पुष्पेंद्र सिंह देव, बेरहमपुर से चंद्रशेखर साहू, बरगढ़ से प्रसन्ना आचार्य, नबरंगपुर (एसटी) से रमेश चंद्र मांझी, कोरापुट (एसटी) से कौसल्य हिकाका, सुंदरगढ़ (एसटी) से सुनीता बिसवाल, बालंगिर से कलिकेश नारायण सिंह देव, कंधमल से अच्युत समंता तथा अस्का से प्रमिला बिसोई का नाम शामिल है।