नई दिल्ली : हर साल चैत्र माह की अमावस्या के अगले दिन से ही नवरात्रि शुरू होती है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. जीवन में सुख-शांति के लिए भी व्रत रखा जाता है. ये त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है और नवमी तिथि के साथ इसका समापन होता है. इस दौरान माता रानी के 9 अलग-अलग रूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस दिन घटस्थापना के बाद ही मां दुर्गा की पूजा की जाती है. ऐसे में आइए जानें की दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.
Chaitra Navratri
बता दें कि दुर्गा सप्तशती में 13 अध्याय है जिसमें 700 श्लोक हैं. इन्हीं के माध्यम से मां दुर्गा की आराधना की जाती है. इन 13 अध्यायों में मां दुर्गा के तीन चरित्रों के बारे में बताया गया है. बता दें कि इन चरित्रों को प्रथम, मध्यम और उत्तम के नाम से जानते हैं. अगर आप सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पाते हैं तो आप मात्र इन 7 श्लोकों का पाठ करें.
ॐ ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा।
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति।।
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेष जन्तोः स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्य दुःख भयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकार करणाय सदार्द्रचित्ता।।
सर्वमङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंम्बके गौरि नारायणि नमोस्तु ते॥
शरणागत दीनार्तपरित्राण परायणे
सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोस्तु ते॥4॥
सर्वस्वरुपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते।
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोस्तु ते॥
रोगानशेषानपंहसि तुष्टारुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता हि आश्रयतां प्रयान्ति॥
सर्वबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि।
एवमेव त्वया कार्यम् अस्मद् वैरि विनाशनम्॥
Navratri 2024
1. दुर्गा सप्तशती के पाठ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं सप्तशती पाठ करते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
2. शास्त्रों के अनुसार, दुर्गा सप्तशती का पाठ वही व्यक्ति करे जिसने नवरात्रि में अपने घर में कलश की स्थापना की है.
3. श्री दुर्गा सप्तशती की पुस्तक हाथ में लेकर नहीं पढ़ना चाहिए। इसके लिए एक साफ चौकी में लाल कपड़ा बिछा लें.
4. इसके बाद पुस्तक रखें और कुमकुम, चावल और फूल से पूजा करें.
5. फिर माथे में रोली लगा कर ही पाठ का आरंभ करें.
6. श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ को शुरू करने से पहले और समाप्त करने के बाद रोजाना नर्वाण मंत्र ‘ओं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ का पाठ जरूर करें, सभी पाठ पूर्ण माना जाता है.
7. दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय तन के साथ-साथ मन भी साफ होना चाहिए, इसलिए पाठ करने से पहले स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण कर लें.
8. दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय हर एक शब्द का सही और स्पष्ट उच्चारण करें, इसके साथ ही तेज आवाज में पाठ न करें. अगर संस्कृत में कठिन लग रहा है, तो हिंदी में पाठ कर सकते हैं.
also read
WhatsApp: अगर आपका व्हॉट्सएप अकाउंट हो गया है बैन तो जानें कैसे फिर से कैसे करें चालू