Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Naxals killed in Dantewada: जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Naxals killed in Dantewada: जवानों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नक्सली (Naxals killed in Dantewada) मारे गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सुरक्षा बल ने बताया कि वो नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे जब नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. […]

(बीजापुर में नक्सलियों का सरेंडर)
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 21:49:05 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नक्सली (Naxals killed in Dantewada) मारे गए हैं. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सुरक्षा बल ने बताया कि वो नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे जब नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. उन्होंने यह भी बताया कि तीनों नक्सलियों की लाशें बरामद कर ली गई हैं. इसके साथ ही घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

सुरक्षा बल ने दी जानकारी

गौरव राय ने बताया कि बस्तर सेनानी और जिला रिजर्व समूह (डीआरजी) दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत तुमकपाल शिविर से एक नक्सल विरोधी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. इस ऑपरेशन के दौरान शाम करीब 5:30 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दरभा डिवीजन के तीन नक्सली (Naxals killed in Dantewada) मारे गए. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान शव बरामद किए गए. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, अभी मृतक नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि अभी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय पुलिस आरक्षित बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Building Collapse in Noida: ग्रेटर नोएडा में गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत, कई घायल