मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में दायर किए गए आरोप पत्र के मसौदे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ा दावा किया है। एनसीबी का दावा है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) ने कई बार गांजा खरीदा था। जिसे बाद में वो सुशांत को देते थे।
जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने पिछले महीनें ही एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत 35 आरोपियों के खिलाफ आरोपों पत्र के मसौदे अदालत में दायर कर दिए थे। जिसमें बताया गया है कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक मुंबई की हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में बिना किसी वैध लाइसेंस के ड्रग्स बेचे थे।
एनसीबी (NCB) के आरोप पत्र के मसौदे में कहा गया है कि आरोपी नंबर 10 यानी रिया चक्रवर्ती को सैमुअल मिरिंडा, दीपेश सावंत और अन्य लोगों से लगातार गांजे के कई पैकेट मिलते थे। इसका भुगतान रिया ने अभिनेता सुशांत और भाई शोविक के जरिये किया था। आरोप पत्र में ये भी बताया गया है कि रिया का भाई शौविक नियमित रूप से ड्रग पेडलरों के संपर्क में रहता था। पहले गांजा, हशीश या चरस के आर्डर दिए जाते थे और फिर ये सभी ड्रग्स अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सौंप दिए जाते थे।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया