Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NCVT MIS ITI Result 2019: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट जारी, डाउनलोड ncvtims.gov.in

NCVT MIS ITI Result 2019: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट जारी, डाउनलोड ncvtims.gov.in

NCVT MIS ITI Result 2019: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) एमआईएस (MIS) आईटीआई (ITI) रिजल्ट घोषित की जा चुका है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी इन स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

NCVT MIS ITI Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2019 13:33:14 IST

नई दिल्ली. NCVT MIS ITI Result 2019: नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) एमआईएस (MIS) आईटीआई (ITI) रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है. एमआईएस (MIS) आईटीआई (ITI) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://apprenticeship.gov.in/pages/Apprenticeship/home.aspx पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है. एमआईएस (MIS) आईटीआई (ITI) रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.

विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो विभाग द्वारा द्वारा अभी सिर्फ विषम सेमेस्टर यानी कि फर्स्ट, थर्ड, फिफ्थ और सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया है. नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) की तरफ से एमआईएस (MIS) आईटीआई (ITI) की परीक्षाएं अगस्त और सेमेस्टर में आयोजित की गई थीं.

also read: UPSC CDS II Results 2019: यूपीएससी 2019 सीडीएस-2 एग्जाम-2 रिजल्ट जारी, डाउनलोड www.upsc.gov.in

एमआईएस आईटीआई सेमेस्टर रिजल्ट ऐसे करें चेक : NCVT MIS ITI Result 2019 How to Check 

  • मआईएस आईटीआई सेमेस्टर रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
  • विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें.
  • एमआईएस आईटीआई सेमेस्टर रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • एमआईएस आईटीआई सेमेस्टर रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=84vim7Izx2U

RRB NTPC Exam Date 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम लेटेस्ट अपडेट इस सप्ताह करेगा जारी rrbcdg.gov.in

NCVT MIS ITI Result 2019: एनसीवीटी एमआईएस आईटीआई रिजल्ट आज किसी भी समय हो सकता है जारी, चेक ncvtims.gov.in

CBSE 10th 12th Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 की परीक्षाएं 2 मार्च से, वार्षिक शेड्यूल में देखें पूरी डिटेल्स cbse.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=q2Vdrw4D3Ww

Tags