Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नेपाल विमान हादसा: प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, अब तक 32 शव बरामद

नेपाल विमान हादसा: प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, अब तक 32 शव बरामद

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में आज बड़ा हादसा हो गया है। नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 72 लोग सवार थे। नेपाली सेना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। फिलहाल अभी तक 32 शव बरामद किए जा चुके […]

(नेपाल विमान हादसा)
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2023 12:52:12 IST

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल में आज बड़ा हादसा हो गया है। नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान में यात्री और चालक दल सहित कुल 72 लोग सवार थे। नेपाली सेना, पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। फिलहाल अभी तक 32 शव बरामद किए जा चुके हैं।

पीएम प्रचंड ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई है। बता दें कि यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार