नई दिल्ली. Ness Wadia Gets 2 Yr Jail Over Possession of Drugs: नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के आरोप में जापान की कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है. वाडिया को मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज़ हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाडिया की जेब में लगभग 25 ग्राम नशीला पदार्थ मिला था.
20 मार्च को केस दायर होने और कोर्ट में सुनवाई से पहले नेस वाडिया को कई दिनों तक हिरासत में रखा जा चुका है. नेस वाडिया भारत के सबसे अमीर कारोबारी परिवारों में शुमार वाडिया ग्रुप के वारिस और नुस्ली वाडिया के बेटे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब नेस वाडियो को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त उन्होंने अपने पास ड्रग्स होने की बात स्वीकार की थी. उन्होंने कहा था कि यह ड्रग्स उन्होंने इस्तेमाल के लिए अपने पास रखी है. हालांकि वाडिया समूह की तरफ से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं आई है.
नेस वाडिया का नाम इससे पहले भी सुर्खियों में रह चुका है. इससे पहले साल 2014 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर आईपीएल के एक मुकाबले के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में चार साल बाद मुंबई पुलिस ने फरवरी 2018 में चार्जशीट फाइल की थी. लेकिन बाद में प्रीति जिंटा ने केस वापस लेने का फैसला कर लिया था.