Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट एनईएसटी परिणाम www.nestexam.in पर होगा जारी, जानें कैसे करें मार्क्स कैलकुलेट

NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट एनईएसटी परिणाम www.nestexam.in पर होगा जारी, जानें कैसे करें मार्क्स कैलकुलेट

NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, एनईएसटी 2019 परिणाम आज शाम 5 बजे जारी किया जाना है. परिणाम एजेंसी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.nestexam.in पर जारी किया जाएगा. परिक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार नीचे दी गई आसान प्रक्रिया की मदद से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवार यहां जानें कि कैसे एनईएसटी परिणाम के लिए मार्क्स कैलकुलेट किए जाते हैं.

NEST 2019 Result
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2019 14:07:29 IST

नई दिल्ली. नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट, एनईएसटी का परिणाम आज शाम 5 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जारी किया जाएगा. एनईएसटी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय परमाणु ऊर्जा केंद्र के लिए बेसिक साइंसेज (यूएम-डीएई सीईबीएस), मुंबई में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्रों के लिए एक अनिवार्य परीक्षा है. इस वर्ष एनईएसटी का आयोजन 1 जून 2019 को दो सत्रों में किया गया था.

एनईएसटी परिणाम डाउनलोड करने के चरण

  • एनईएसटी की आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एनईएसटी 2019 परिणाम के दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • आगे बढ़ने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • इसे आगे के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

एनईएसटी परिणाम 2019 की गणना कैसे की जाती है

एनईएसटी 2019 की परीक्षा में 30 अंकों का एक सामान्य खंड और प्रत्येक के 50 अंकों के चार विषय अनुभाग थे. एनईएसटी 2019 प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी और प्रत्येक सत्र के लिए प्रश्न पत्रों के विभिन्न सेटों का उपयोग किया गया था. इसलिए, छात्रों के कच्चे स्कोर को प्रतिशत के स्कोर में बदल दिया जाएगा. पर्सेंटाइल स्कोर की गणना संबंधित सत्र में सभी उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी.

मेरिट सूची की तैयारी के दौरान, सामान्य विषय के लिए स्कोर शेष विषय वर्गों से तीन सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ माना जाएगा. यानि कि 5 में से 2 के सबसे खराब अंक मेरिट लिस्ट की गणना के लिए छोड़ दिया जाएगा. जैसा कि मेरिट लिस्ट गणना सामान्य सेक्शन और (बेस्ट) तीन सब्जेक्ट सेक्शन में प्राप्त अंकों पर की जाएगी, एनईएसटी 2019 के लिए ‘कुल’ अंक 180 (30 + 50 x 3 = 180) हो जाता है.

उम्मीदवारों की अंतिम रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ तीन विषय स्कोर और सामान्य अनुभाग में स्कोर से गणना किए गए प्रतिशत अंकों के आधार पर होगी. एनआईएसईआर और सीईबीएस अलग-अलग योग्यता सूचियों को प्रकाशित करेंगे, जो एनआईएसईआर और सीईबीएस द्वारा परिभाषित निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर अलग-अलग होंगे.

JKBOSE 12th Exam 2019 Dateheet Released: जम्मू डिविजन के लिए जेकेबोस 12वीं बाई-एनुअल एग्जाम डेटशीट जारी, jkbose.ac.in पर करें चेक

Lucknow University Recruitment 2019: लखनऊ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर,फोरमैन पदों पर बंपर वैकेंसी, www.lkouniv.ac.in पर जाकर करें अप्लाई

https://www.youtube.com/watch?v=hC3rQjy3O9E

Tags