Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुकेश अंबानी की 8.5 करोड़ की नई BMW कार, लैंड माइन से लेकर कैमिकल अटैक भी बेअसर

मुकेश अंबानी की 8.5 करोड़ की नई BMW कार, लैंड माइन से लेकर कैमिकल अटैक भी बेअसर

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी BMW की 7 सीरीज की BMW आर्मर्ड 760 Li यूज करते हैं. उनकी इस कार की खासियत जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

मुकेश अंबानी
inkhbar News
  • Last Updated: April 19, 2018 15:55:40 IST

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल मुकेश अंबानी का 19 अप्रैल यानि आज जन्मदिन है. वे आज 61 वर्ष के हो गए हैं. उनके आलीशान घर से लेकर उनकी पत्नी की साड़ी तक हर कुछ सबसे महंगा होने के लिए चर्चा में रहता है. ऐसे में गाड़ी के मामले में वे भला पीछे कैसे हों. मुकेश अंबानी BMW की 7 सीरीज की BMW आर्मर्ड 760 Li में चलते हैं. आज हम आपको उनकी इस कार के बारे में बताने जा रहे हैं. बेहद ही खास तरीके से तैयार की गई इस कार में कई विशेषताएं हैं. सबसे बड़ी चीज है इसमें बैठने वाले के लिए सुरक्षा ऐसी है कि सेना के हथियार और लैंड माइन्स तक कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. यूं तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए है. लेकिन क्योंकि इसे मुकेश अंबानी ने अपने लिए खास बनवाया है तो इसकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये है.

इस कार के अंदर VR7 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है. कार की सभी विंडोज के बुलेट प्रूफ बनाया गया है जिनका वजन 150 किलोग्राम है. इस खास गाड़ी को हैंड ग्रेनेड, मिलिट्री ग्रेड हथियारों और हाई इंटेंसिटी वाले 17 किलो तक वजन के टीएनटी ब्लास्ट पर टेस्ट किया गया है. साथ ही इसे लैंड माइंस के लिए भी टेस्ट किया गया है.

इस गाड़ी का फ्यूल टैंक सेल्फ सीलिंग केवलर से तैयार किया गया है. न तो इस गाड़ी में आग लग सकती है  न हीं किसी कैमिकल अटैक का असर हो सकता है. अगर इस पर कैमिकल अटैक होता है तो कार में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

रिलायंस जियो-क्‍वालकॉम के बीच चल रही बात, 4G फोन के बाद आएगा सिम कार्ड वाला लैपटाप

मुकेश और अनिल अंबानी की नहीं घटी दूरियां, भतीजे आकाश की सगाई में नहीं दिखे

Tags