Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI New Director Appointment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सिलेक्शन पैनल आज करेगा नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पर चर्चा

CBI New Director Appointment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सिलेक्शन पैनल आज करेगा नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति पर चर्चा

CBI New Director Appointment: कांग्रेस नेता मल्लिलकरुजन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि नए सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए उच्चस्तरीय चयन पैनल की बैठक जल्दी बुलाई जाए. गुरुवार को आईपीएस अधिकारी नागेश्वर राव की अंतरिम सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई भी होगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2019 06:58:10 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली चयन समिति नए सीबीआई प्रमुख के बारे में फैसला करने के लिए आज बैठक करेगी. उच्च स्तरीय चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और लोकसभा विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं. इस समिति की बैठक में देश की प्रमुख जांच एजेंसी में शीर्ष पद के संभावित नामों पर चर्चा करेंगे. सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को एजेंसी से बाहर किए जाने के कुछ दिनों बाद यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है.

कांग्रेस नेता मल्लिलकरुजन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था जिसमें कहा गया था कि वो जल्द ही सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए उच्चस्तरीय चयन पैनल की बैठक बुलाएं. विपक्ष के नेता ने नागेश्वर राव की सीबीआई अंतरिम निदेशक के रूप में नियुक्ति को दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (डीएसपीई) अधिनियम के अनुसार अवैध करार दिया था. बता दें कि गुरुवार को ही आईपीएस अधिकारी नागेश्वर राव की अंतरिम सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

इस बीच चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 1986 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि वो नए सीबीआई निदेशक का चयन करने के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति का हिस्सा होंगे. उच्चाधिकारीयों के पैनल की पिछली बैठक में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने एके सीकरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. याचिका एनजीओ कॉमन कॉज और आरटीआई कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज ने दायर की थी. पीएम मोदी के नेतृत्व वाले पैनल ने भ्रष्टाचार के आरोपों में एजेंसी के प्रमुख के रूप में आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद राव को सीबीआई के अंतरिम प्रमुख का कार्यभार दिया था.

New CBI Chief Selection: सीबीआई चीफ सेलेक्शन लिस्ट में 12 अफसरों का नाम शामिल, ये महिला आईपीएस रेस में सबसे आगे

CBI Officers Transfer: आलोक वर्मा के बाद राकेश अस्थाना, एमके सिन्हा समेत सभी विवादित IPS अधिकारियों सीबीआई से ट्रांसफर

Tags