Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Metro: बदलने जा रहा है लाखो मेट्रो यात्रियों के सफर का अंदाज, दिल्ली में पहला हॉल्ट मेट्रो स्टेशन तैयार

Delhi Metro: बदलने जा रहा है लाखो मेट्रो यात्रियों के सफर का अंदाज, दिल्ली में पहला हॉल्ट मेट्रो स्टेशन तैयार

Delhi Metro  नई दिल्ली.  Delhi Metro दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर पहला इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इस स्टेशन का निर्माण बहुत पहले ही हो जाता, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस काम में देरी हो गई जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खबरों के मुताबिक […]

Delhi Metro 
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2022 16:37:58 IST

Delhi Metro 

नई दिल्ली.  Delhi Metro दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन पर पहला इंटरचेंज हाल्ट स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. इस स्टेशन का निर्माण बहुत पहले ही हो जाता, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस काम में देरी हो गई जिसके चलते कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खबरों के मुताबिक दिल्ली के पंजाबी बाघ के पास यह स्टेशन बनकर तैयार हो गया है. फ़िलहाल स्टेशन के रंगाई-पोताई का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि अगले दो माह में यह हाल्ट स्टेशन दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के खुल जाएगा। यहां ग्रीन व मजेंटा लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन होगा और इस स्टेशन पर बाहर से यात्रियों के प्रवेश या बाहर जाने की सुविधा नहीं मिलेगी बल्कि यहां यात्री सिर्फ ट्रेन बदल सकते हैं।

एंट्री एग्जिट की नहीं होगी सुविधा

दिल्ली मेट्रो का यह इंटरचेंज स्टेशन ग्रीन लाइन के पंजाबी बाघ और पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज के लिए उपलब्ध होगा। इसपर डीएमआरसी का कहना है कि यह दिल्ली का पहला ऐसा स्टेशन होगा, जहां यात्रियों को केवल इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। यात्रियों को ना तो यहां पर एग्जिट(exit) की सुविधा मिलेंगी और ना ही एंट्री(एंट्री) की इजाजत होगी। बता दें पंजाबी बाघ दे ग्रीन और पिंक लाइन दोनों गुजरती है, लेकिन अभीतक वहां इंटरचेंज की सुविधा नहीं थी, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन आने वाले समय में दिल्लीवासी इस खूबसूरत इंटरचेंज का लाभ लें पाएंगे।

यह होगी खूबी

– यह हाल्ट प्लेटफार्म ग्रीन लाइन के पंजाबी बाग और शिवाजी पार्क स्टेशन के बीच बना है, जो पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरकनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
– इंटरचेंज प्लेटफार्म पर टिकटिंग की कोई सुविधा नहीं है, लेकिन बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
– लाइन पांच और लाइन सात के बीच ट्रेनों को इंटरचेंज करने के इच्छुक यात्री इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।
– हाल्ट से राजौरी गार्डन, दिल्ली कैंट, आजादपुर, एनएसपी व सरोजनी नगर जाने वाले यात्रियों को इधर-उधर भटक कर कई गाड़ियां बदलनी नहीं होंगी। यात्री पंजाबी बाग से ही गाड़ी बदलकर पिंक लाइन रूट के स्टेशनों पर आ-जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन