Inkhabar

New year 2024: दीपिका पादुकोण ने इस तरह की नए साल की शुरुआत

नई दिल्ली: हर तरफ नए साल की धूम देखने को मिल रही है। वहीं बॉलीवुड सितारे भी न्यू ईयर के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। फिलहाल सितारों के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कोई अपने दोस्तों संग पार्टी करता हुआ दिखा, तो कोई छुट्टियों पर घूमने निकले हैं। दीपिका […]

New year 2024: दीपिका पादुकोण ने इस की तरह नए साल की शुरुआत
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 22:58:50 IST

नई दिल्ली: हर तरफ नए साल की धूम देखने को मिल रही है। वहीं बॉलीवुड सितारे भी न्यू ईयर के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। फिलहाल सितारों के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कोई अपने दोस्तों संग पार्टी करता हुआ दिखा, तो कोई छुट्टियों पर घूमने निकले हैं।

दीपिका पादुकोण ने ऐसे की नए साल की शुरुआत

बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण ने भी एक खास अंदाज में नए साल की शुरुआत की है। दीपिका किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मना रही हैं और इसकी
पहली झलक उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। बता दें कि उन्होंने वेकेशन की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं दीपिका ने अपने फैंस को समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखाया है, जहां वह बोटिंग कर रही हैं।

ऋतिक रोशन संग नजर आएंगी दीपिका

वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’को लेकर चर्चा में हैं और इस एरियल एक्शन फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन नजर आएंगे। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

दीपिका का होगा ‘सिंघम अगेन’ में दमदार रोल

बता दें कि फाइटर के अलावा दीपिका बहुत जल्द रोहिट शेट्टी की सिंघम रिटर्न में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह लेडी सिंघम के रोल में नजर आने वाली हैं। कुछ समय से फिल्म का उनका फर्स्ट(New year 2024) लुक सामने आया था, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने एक्ट्रेस का चंडालिका रूप देखने को मिला।