Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi on Kili Paul: पीएम मोदी तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार Kili Paul से हुए इम्प्रेस, ‘मन की बात’ में जमकर की तारीफ

PM Modi on Kili Paul: पीएम मोदी तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार Kili Paul से हुए इम्प्रेस, ‘मन की बात’ में जमकर की तारीफ

PM Modi on Kili Paul  नई दिल्ली, PM Modi on Kili Paul सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि यहां एक आम आदमी भी अपने टैलेंट से रातो-रात एक सेलिब्रिटी बन सकता है. हाल फ़िलहाल में सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है. […]

PM Modi on Kili Paul
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 15:27:59 IST

PM Modi on Kili Paul 

नई दिल्ली, PM Modi on Kili Paul सोशल मीडिया का दौर ऐसा है कि यहां एक आम आदमी भी अपने टैलेंट से रातो-रात एक सेलिब्रिटी बन सकता है. हाल फ़िलहाल में सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है. इन्ही में एक तंजानिया के रहने वाले Kili Paul भी है. इन्होने बॉलवुड गानों पर लिप्सिंग कर न केवल आम जनता का दिल जीता है बल्कि कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने भी इनकी तारीफ की है. Kili Paul के टैलेंट से अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इम्प्रेस हो गए है, उन्होंने आज मन की बात कार्यक्रम में किली पॉल kill paul और उनकी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) की जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी ने कहा कि ”तंजानिया के भाई-बहन किलि पॉल और उनकी बहन नीमा ये बहुत चर्चा में हैं और मुझे पक्का भरोसा है आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा, उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं.

हालही में भारतीय उच्चायोग ने किया था सम्मानित

तंजानिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने कुछ समय पहले किली पॉल को सम्मानित किया था. तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि ‘आज तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए, जिन्होंने बॉलीवुड गानों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के चहेते बन गए हैं’.

कैसे रातो-रात हुए इतने फेमस

दरअसल, पिछले साल किली पॉल kill paul और उनकी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) ने बॉलीवुड की फिल्म ‘शेरशाह’ के गीत ‘रातां लंबिया पर एक लिप्सिंग वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया की उसके बाद से वे हर तरफ सुर्ख़ियों में रहने लगे. kill paul अपने खास तरह के वस्त्र के लिए भी जानते जाते है, वे तंजानिया में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर में भी अपने परंपरागत ड्रेस को ही पहन कर गए थे.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी