Inkhabar

Parag Aarwal: कुछ इस तरह रहा है ट्विटर के नये CEO का सफर

नई दिल्ली. Twitter New Ceo ट्विटर के नए सीईओ की बागडोर अब पराग अग्रवाल के हाथों में है, पराग अग्रवाल फिलहाल कम्पनी में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर काम कर रहे थे. याहू से लेकर ट्विटर तक का सफर इनकी पढ़ाई IIT बॉमबे से हुई है, माइक्रोसॉफ्ट, AT& T और याहू जैसी कम्पनियों के साथ काम […]

Twitter New Ceo
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2021 09:42:06 IST

नई दिल्ली. Twitter New Ceo ट्विटर के नए सीईओ की बागडोर अब पराग अग्रवाल के हाथों में है, पराग अग्रवाल फिलहाल कम्पनी में बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर काम कर रहे थे.

याहू से लेकर ट्विटर तक का सफर

इनकी पढ़ाई IIT बॉमबे से हुई है, माइक्रोसॉफ्ट, AT& T और याहू जैसी कम्पनियों के साथ काम करने के बाद साल 2011 में पराग ने ट्विटर का हाथ थामा था. माइक्रोसॉफ्ट, AT&T और याहू में पराग का काम रिसर्च ओरिएंटेड था, यहाँ इन्हें रिसर्च करनी पड़ती थी. ज़ाहिर है इतने साल रिसर्च के बाद पराग की इसपर पकड़ काफी मजबूत हो गई थी. साल 2011 में पराग ने ट्विटर जॉइन किया था, रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की थी. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. 

जैक डोरसे का किया आभार

कहते हैं जब इंसान को कामयाबी मिलने लगती है तब वह अपने कामयाबी के सफर में आए लोगों को भूलने लगता है लेकिन पराग के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, पराग को साल 2011 में ट्विटर में जैक डोरसे ने ही उन्हें हायर किया था और वो उनके काम की काफ़ी तारीफ भी करते थे. ट्विटर के सीईओ पद पर नियुक्ति के बाद पराग अग्रवाल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जैक डोरसे का आभार ज्ञापन किया है.

यह भी पढ़े:

AIRTEL, VI के बाद अब JIO ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, जानें नई दरें

BRICS Film Festival धनुष को ‘असुरन’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

 

Tags