Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ukraine-Russia Conflict: युद्ध के बीच भारतीयों के लिए संकटमोचन बनकर आगे आए हंगरी, पोलैंड, रेस्क्यू के लिए जारी किए नंबर

Ukraine-Russia Conflict: युद्ध के बीच भारतीयों के लिए संकटमोचन बनकर आगे आए हंगरी, पोलैंड, रेस्क्यू के लिए जारी किए नंबर

Ukraine-Russia Conflict  नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict रूस और यूक्रेन बीच युद्ध जारी है. रूस के द्वारा किये गए हमले में अब तक यूक्रेन के 137 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 300 से ज़्यादा लोग घायल है. यूक्रेन में बिगड़ते हालत के बीच भारत सरकार लगातार  भारतीय को वापस लाने की तैयारी कर रही है. […]

Ukraine-Russia Conflict
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2022 14:35:28 IST

Ukraine-Russia Conflict 

नई दिल्ली, Ukraine-Russia Conflict रूस और यूक्रेन बीच युद्ध जारी है. रूस के द्वारा किये गए हमले में अब तक यूक्रेन के 137 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 300 से ज़्यादा लोग घायल है. यूक्रेन में बिगड़ते हालत के बीच भारत सरकार लगातार  भारतीय को वापस लाने की तैयारी कर रही है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सम्बन्ध में रूस के राष्ट्रपति से फ़ोन पर 25 मिनट बात की थी और भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठया था.

शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से सरकार की टीमों की जानकारी साझा की गई, जिसमें बताया गया कि भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया में भारतीय दूतावास के लोग यूक्रेन में फसे लोगों की मदद के लिए आगे आए है और सिमा पर पहुंच कर उन्हें रेस्क्यू कर रहे है. भारतीय नागरिको को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए इन सभी देशी ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है. रेस्क्यू नंबर इस प्रकार हैं-

Inkhabar

Inkhabar

यूक्रेन में फसे भारतीयों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों की मदद के लिए भारत सरकार ने 24 घंटे हेल्पालाइन नंबर की शुरुआत की है. इसके लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम सेट किया है. सरकार की तरफ से +911123012113, +911123914104, +911123017905 और 1800118797 नंबर जारी किए गए हैं.

यूक्रेन में फ़से 16 हजार भारतीय

भारतीय विदेश मंत्रालय कि ओर से यूक्रेन में फसे लोगों के लिए एक बयान जारी किया गया है,जिसमें बताया गया है कि इस समय यूक्रेन में 16 हजार भारतीय फ़से है, जिन्हें देश वापस लाने की तैयारी की जा रही है. आप सभी सुरक्षित है जल्द आपको देश वापस लाया जाएगा। यूक्रेन में फसे अधिकतर लोग महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड सहित कुछ अन्य राज्यों के हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला