Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIA Action: आईएसआईएस के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र मॉड्यूल के मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार

NIA Action: आईएसआईएस के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र मॉड्यूल के मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस पर बड़े पैमाने पर एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस महाराष्ट्र के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार (10 दिसंबर) को पूरे महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगह छापे के दौरान लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिरासत में […]

NIA
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2023 11:38:41 IST

नई दिल्ली। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस पर बड़े पैमाने पर एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र पुलिस और एटीएस महाराष्ट्र के साथ संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार (10 दिसंबर) को पूरे महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगह छापे के दौरान लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिरासत में लिए गए लोगों में कई स्व-घोषित नेता भी शामिल हैं।

15 संदिग्ध गिरफ्तार

खबरों के मुताबिक एनआईए की छापेमारी के दौरान 68 लाख रुपये से अधिक नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्टफोन, तेज धार वाले हथियार, हमास के झंडे और अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। एनआईए की टीमों ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड और पुणे और कर्नाटक के बेंगलुरु में 44 जगहों पर छापेमारी की और आतंक को बढ़ावा देने वाले 15 संदिग्धों को पकड़ा।

आतंकी हैंडलर्स के इशारे पर करते थे काम

अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि पकड़े गए आरोपी अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर काम करते थे। ये आईएसआईएस के हिंसक और विनाशकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए आईईडी बनाने समेत विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी, तेज धार वाले हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, स्मार्ट फोन तथा अन्य डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।