Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रियासी आतंकी हमले को लेकर एक्शन में NIA, राजौरी में कई जगह मारा छापा

रियासी आतंकी हमले को लेकर एक्शन में NIA, राजौरी में कई जगह मारा छापा

जम्मू: रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक्शन में है. NIA ने आज यानी रविवार को राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापा मारा है. बता दें कि रियासी आतंकी हमले के बाद 15 जून को गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी. एनआईए ने […]

(NIA)
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2024 18:10:09 IST

जम्मू: रियासी में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक्शन में है. NIA ने आज यानी रविवार को राजौरी जिले में कई स्थानों पर छापा मारा है. बता दें कि रियासी आतंकी हमले के बाद 15 जून को गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी.

एनआईए ने 5 जगहों की ली तलाशी

बताया जा रहा है कि एनआईए ने राजौरी में हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े पांच जगहों की तलाशी ली है. गिरफ्तार किए गए आरोपी हाकम खान द्वारा बताए गए स्थानों पर रविवार को एनआईए की टीम तलाशी के लिए पहुंची. NIA जांच के मुताबिक हाकम ने आतंकवादियों को रहने के लिए सुरक्षित स्थान, भोजन और जरूरी चीजें मुहैया कराई थी.

9 जून को रियासी में हुआ था हमला

बता दें कि, 9 जून 2024 की शाम को रियासी जिले के पौने इलाके में आतंकवादियों ने शिवखोरी से कटरा की ओर जा रहे यात्रियों की बस पर गोलीबारी की थी. आतंकियों की फायरिंग की वजह से बस खाई में गिर गई थी. इस आतंकी हमले में एक बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी.