Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NIA Raid: मानव तस्करी मामले में एनआईए का एक्शन, 10 राज्यों में 55 जगहों पर छापेमारी; 44 लोग गिरफ्तार

NIA Raid: मानव तस्करी मामले में एनआईए का एक्शन, 10 राज्यों में 55 जगहों पर छापेमारी; 44 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। फर्जी पासपोर्ट और मानव तस्करी के मामले में एनआईए ने 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी कर 44 बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एनआईए ने बड़ी कार्रवाई में एक साथ छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर […]

(NIA की छापेमारी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2023 11:20:44 IST

नई दिल्ली। फर्जी पासपोर्ट और मानव तस्करी के मामले में एनआईए ने 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी कर 44 बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को एनआईए ने बड़ी कार्रवाई में एक साथ छापेमारी की थी। जांच एजेंसी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राज्य पुलिस बलों के साथ मिलकर बुधवार सुबह से देर शाम तक देश के कई राज्यों में कार्रवाई की गई।

इन राज्यों में हुई छापेमारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मानव तस्करी मामले में एनआईए ने जिन राज्यों की छापेमारी कर रही है, उनमें त्रिपुरा, असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, कर्नाटक, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं। इनमें से अधिकतर राज्य ऐसे हैं, जिनकी सीमाएं पड़ोसी देशों से लगती हैं। त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, असम की सीमाएं बांग्लादेश के साथ लगती हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर की सीमा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लगती है। बता दें कि कुल 55 जगहों पर एक साथ रेड की गई है।

अमेरिकी डॉलर बरामद

55 स्थानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन ड्राइव जैसे कई डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, आधार कार्ड और पैन कार्ड समेत बड़ी संख्या में पहचान-संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। यह दस्तावेज फर्जी है अथवा असली इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही एनआईए ने 20 लाख रुपये मूल्य वाले भारतीय नोट और 4550 (3 लाख 78 हजार 819 रुपये) अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए हैं।