Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA का शिकंजा, 20 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA का शिकंजा, 20 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

महाराष्ट्र: मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आज दाऊद के सहयोगियों के खिलाफ मुंबई में 20 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक सभी ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्कर और डी-कंपनी के रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े […]

दाऊद इब्राहिम-एनआईए
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2022 09:51:41 IST

महाराष्ट्र:

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने आज दाऊद के सहयोगियों के खिलाफ मुंबई में 20 से अधिक ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक सभी ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्कर और डी-कंपनी के रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े मैनेजर के हैं. इसके साथ ही कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी एनआईए ने छापेमारी की है।

इन ठिकानों पर छापेमारी

पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर के साथियों पर हुई छापेमारी में मुंब्रा, गोरेगांव, बोरीवली, नागपाड़ा, सांताक्रूज, भिंडी बाजार समेत कई ठिकाने शामिल है. सूत्रों के मुताबिक दाऊद से कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर भी जुड़े थे. ये सभी ईडी के निशाने पर है।

ग्लोबल आंतकी है दाऊद इब्राहिम

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ग्लोबल आतंकी है. दाऊद 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों में आरोपी है. उनका गिरोह डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा बैन आतंकी संगठन है. बताया जाता है कि इस वक्त दाऊद इब्राहिम पड़ोसी देश पाकिस्तान में छिपा हुआ है. जहां वो कराची शहल के रिहायशी इलाके में ठिकाना बदल-बदल कर रहता है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल