नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुर्रियत नेता और आवामी ऐक्शन कमिटी के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीरवाइज को श्रीनगर में उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. एनआईए ने इन दोनों को सोमवार को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में पूछताछ के लिए समन भेजा है.
वहीं बताया जा रहा है कि एनआईए की पूछताछ के लिए दिल्ली जाए या नहीं, इस बारे में मीरवाइज ने अपने वकील से भी बात की है. इससे पहले भी एनआईए कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक मीरवाइज और नसीम गिलानी को नोटिस भेजकर सोमवार को दिल्ली स्थित एनआईए मुख्यालय में बुलाया गया है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. केंद्र सरकार ने कश्मीर के कई अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटा दी थी. वहीं आतंकवादी संगठनों को आर्थिक मदद देने के मामले में मीरवाइज समेत कई अलगाववादी नेताओं के घर तलाशी ली थी. एनआईए की टीम इससे पहले मीरवाइज उमर फारूक, नसीम गिलानी के अलावा जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के यासीन मलिक, शबीर शाह, जफर भट और मसर्रत आम के घरों की तलाशी ली गई थी. इसके बाद इनमें से कुछ अलगाववादी नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था.