Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका में बर्फीले तूफान से जमा नियाग्रा फॉल्‍स , हैरान कर देगा नज़ारा

अमेरिका में बर्फीले तूफान से जमा नियाग्रा फॉल्‍स , हैरान कर देगा नज़ारा

नई दिल्ली। अमेरिका में आए बर्फीले तूफान की वजह से कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में ढंक गए हैं और दुनिया का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात नियाग्रा फॉल्‍स भी आंशिक रूप से भी जम गया है। बता दें , नियाग्रा नदी पर ठोस बर्फ जम गई है और इस बर्फ पर चलते हुए न्‍यूयॉर्क तक […]

Niagara Falls frozen due to snow storm
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2022 12:03:45 IST

नई दिल्ली। अमेरिका में आए बर्फीले तूफान की वजह से कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में ढंक गए हैं और दुनिया का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात नियाग्रा फॉल्‍स भी आंशिक रूप से भी जम गया है। बता दें , नियाग्रा नदी पर ठोस बर्फ जम गई है और इस बर्फ पर चलते हुए न्‍यूयॉर्क तक पहुंचना आसान। लेकिन , नियाग्रा नदी का तेज बहाव इसे पूरी तरह जमने नहीं दे रही है। जानकारी के मुताबिक , दुनिया भर से आने वाले पर्यटक खास तौर पर नियाग्रा फॉल्‍स को देखने जाते है। रिपोर्ट के मुताबिक ,नियाग्रा नदी और फॉल्‍स का पूरी तरह जम पाना असंभव है, लेकिन यहां तूफान के कारण पूरा इलाका विंटर वंडरलैंड में बदल गया है , जो की किसी खूबसूरत नज़ारे से काम नहीं है।

बर्फीले तूफान के कारण हुई ठंड

गौरतलब है कि , बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक नियाग्रा नदी है और फॉल्‍स में पर्यटकों को खास चेतावनी देकर भेजा जा रहा है।बता दें , यहां खतरनाक ठंड है और पर्यटकों को फॉल्‍स से पर्याप्‍त दूरी बनाए रखने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ नदी की बर्फ में नहीं जाने की अपील भी की गई है। जानकारी के अनुसार पर्यटकों ने यहां की कई तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए हैं। यूजर्स इस नज़ारे को आर्कटिक अनुभव और वसं इन ए लाइफटाइम जैसे कमेंट्स दे रहे हैं।

बता दें , नियाग्रा फॉल्‍स, न्‍यूयॉर्क और ओंटारियो, कनाडा की सीमा पर स्थित है। यह इलाका अभी ठंड के कारण बर्फीले तूफान से प्रभाव से जूझ रहा है। यहां पर हड्डी कंपा देने वाली ठंड है, लेकिन पर्यटकों का आना यहां अभी भी नहीं थमा है। लोग सोशल मीडिया पर इस इलाके की तस्‍वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। यहां पर चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है , जोकि यहां आने वाले लोगों के मन को भा रही है। यहां आ रहे पर्यटकों का कहना है कि तूफान के कारण तेजी से ठंड बढ़ती नज़र है और फॉल्‍स में बदला हुआ नजारा देखा जा सकता है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार