Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nikita Kaul joins Indian Army : पुलवामा में शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल सेना में शामिल, कमांडर लेफ्टिनेंट ने कंधे पर लगाए स्टार

Nikita Kaul joins Indian Army : पुलवामा में शहीद मेजर की पत्नी निकिता कौल सेना में शामिल, कमांडर लेफ्टिनेंट ने कंधे पर लगाए स्टार

Nikita Kaul joins Indian Army : पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर धौंदियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने आयोजित पीओपी में सेना की वर्दी पहनी। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए।

Nikita Kaul joins Indian Army
inkhbar News
  • Last Updated: May 29, 2021 18:50:21 IST

नई दिल्ली. पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर धौंदियाल की पत्नी निकिता कौल शनिवार को सेना में शामिल हो गईं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्होंने आयोजित पीओपी में सेना की वर्दी पहनी। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए।

पीआरओ उधमपुर ने ट्वीट किया, ‘‘पुलवामा में प्राण न्योछावर करने वाले मेजर विभूति शंकर धौंदियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि देते हुए आज उनकी पत्नी निकिता कौल ने सेना की वर्दी पहन ली। यह उनके लिए गर्व का मौका होगा क्योंकि सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट वाई के जोशी ने उनके कंधे पर स्टार लगाए।’

वहीं, नितिका कौल ने चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड में कहा, मैंने उसी यात्रा का अनुभव किया है, जिससे वह गुजरे हैं। मेरा मानना ​​​​है कि वह हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहे हैं।

IPL 2021 : यूएई में होंगे आईपीएल 14 के बाकी बचे मैच, सितंबर-अक्टूबर में फिर से शुरू होगी गेंद-बल्ले की जंग

177 Cases Found of MIS-C : कोरोना से ठीक हो रहे बच्चों में एक नई बीमारी ने बढ़ाई चिंता, जानें क्या है ये बीमारी

Tags