Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रंगभेद को लेकर नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को लिखा खुला खत, कहा- आप ही इसे बदल सकते हैं

रंगभेद को लेकर नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को लिखा खुला खत, कहा- आप ही इसे बदल सकते हैं

जाने-माने कथाकार नीलेश मिसरा ने अपने शो में रंगभेद का मुद्दा उठाया. काले-गोरे का फर्क पैदा कर रही कंपनियों के विज्ञापन कर रहे सितारों के जरिए लोगों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव सामने लाने का प्रयास किया. नीलेश मिसरा ने शाहरुख खान को ओपन लेटर लिखा जिसमें उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को उठाया.

nilesh mishra open letter to shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2018 12:12:16 IST

नई दिल्ली. देश को अपनी बेहतरीन आवाज में कहानियां सुनाने वाले जाने-माने कथाकार नीलेश मिसरा ने अपने नए शो ‘द नीलेश मिसरा शो’ के जरिए रंगभेद का गंभीर मुद्दा उठाया. इस शो के जरिए नीलेश मिसरा ने उन लाखों लड़कियों व पुरुषों की आवाज उठानी चाही जो अब इस काले और गोरे रंग की खाई में बंटते जा रहे हैं. मिसरा ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को ओपन लेटर लिखा. जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि कैसे उन जैसे लोकप्रिय सितारों के विज्ञापन की वजह से लोगों के बीच काले व गोरे का फर्क पैदा हो रहा है.

नीलेस मिसरा ने अपने खत में लिखा, ‘प्यारे शाहरुख खान जी ! आपने भी सुना होगा राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला.. भजन आपने जरूर सुना होगा. करोड़ों लोग रेडियो सुनते हैं, टेलीविजन देखते हैं. मीडिया के माध्यम से उनकी सोच बनती और बिगड़ती है. खैर मैं आपको ये क्यों बता रहा हूं. इस देश में कम से कम तीन पीड़ियों ने आपको अपने दिल में जगह दी है. लेकिन आज मैं आपसे अलग किस्म की बात करने जा रहा हूं. थोड़ी सी गुस्ताखी कर रहा हूं. आपको एक खत लिखने जा रहा हूं, आपसे एक गुजारिश करने के लिए और ये बताने के लिए कि शायद आप ना जानते हों. आप और आप जैसे की सितारों की वजह से करोड़ों लड़के-लड़कियों के आत्मविश्वास पर गहरा असर पड़ रहा है. इन निजी कंपनियों के बनाये बाजार के कारण कई और कम्पनियां अब सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत के साथ गोरेपन बेचने का धंधा क्रिमिनल, गैर कानूनी ढंग से कर रही हैं.’

ये मुद्दा इसलिए बेहद जरूरी है क्योंकि इन दिनों सैकड़ों क्रीम व कॉस्मेटिक्स के नाम पर जहरीला पदार्थ हजारों रुपये में लोगों को बेचा जा रहा है. ये कंपनियां कानून का उल्लंघन करते हुए अपना धंधा चलाए जा रही हैं. ये कंपनियां ड्रग की तरह लोगों को एडिक्ट बनाए जा रही हैं. कथाकार ने अपने शो के जरिए बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख को ओपन लेटर में आगाह किया, जिससे उन्हें आइडल मानने वाले लोग ऐसे ड्रग और जहरीले पदार्थ का शिकार न हों. कथाकार ने शाहरुख खान जैसे किंग खान से अपील की कि वो अपने फॉलोअर्स को ऐसी शिक्षा न दें जिससे वो इस जहर का शिकार हो जाएं. जिन लोगों को बाजार का हिस्सा बनाना है तो सीमेंट लोहा जैसे सामान बेचे लेकिन लोगों की भावनाओं के साथ नहीं.

तो नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे!

आररिया उपचुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने वाले BJP नेता नित्यानंद राय के खिलाफ FIR दर्ज

भारतीय कुश्ती संघ ने चैंपियनशिप के लिए आधार कार्ड को बनाया जरूरी

Tags