Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री के ख़ास अधिकारी हैं निर्मला सीतारमण के दामाद… क्या करती है बेटी वांगमयी?

प्रधानमंत्री के ख़ास अधिकारी हैं निर्मला सीतारमण के दामाद… क्या करती है बेटी वांगमयी?

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी को अपना जीवन साथी चुना है. बिना किसी शोर-शराबे के बेहद सादगी से वित्त मंत्री ने अपनी बेटी की शादी को संपन्न किया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2023 16:59:38 IST

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी परकला शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. उन्होंने गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी को अपना जीवन साथी चुना है. बिना किसी शोर-शराबे के बेहद सादगी से वित्त मंत्री ने अपनी बेटी की शादी को संपन्न किया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में केवल परिवार के लोग और दोस्त ही शामिल हुए थे जहां किसी भी राजनीतिक चेहरे को नहीं बुलाया गया था. आइए बताते हैं क्या करती हैं निर्मला सीतारमण की बेटी और उनके दामाद.

पत्रकार है वित्त मंत्री की बेटी

निर्मला सीतारमण की बेटी वांगमयी पेशे से एक पत्रकार हैं, दूसरी ओर उनके पति यानी वित्त मंत्री के दामाद प्रतीक दोशी पीएमओ की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में काम करते हैं. एक तरह से कहा जाए तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़ास अधिकारी हैं. वांगमयी परकला का जन्म 20 मई 1991 को चेन्नई में हुआ था. निर्मला सीतारमण के पिता परकला प्रभाकर भी राजनीतिज्ञ और सामाजिक टिप्पणीकार रहे हैं. वह भी संचार सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक का पद भी सम्भाला था. हैदराबाद से परकला वांगमयी की स्कूलिंग हुई और उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय से अंग्रेज़ी साहित्य में बैचलर्स की पढाई की. इसी विषय पर उन्होंने मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है.

आगे की पढाई के लिए वह संयुक्त राज्य अमेरिका चली गईं. वांगमयी ने बोस्टन, मैसाचुसेट्स में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली है. उनकी विशेषता मैगजीन और फोटोजर्नलिज्म में है. फिलहाल वह एक नेशनल न्यूजपेपर में बतौर सीनियर कॉरेस्पोंडेंट काम कर रही हैं. हालांकि वह कैमरे के पीछे रहकर ही काम करना पसंद करती हैं.

कौन है प्रतीक ?

दूसरी ओर वित्त मंत्री सीतारमण के दामाद प्रतीक दोशी गुजरात से हैं. वर्तमान में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बतौर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर काम करते हैं. वह PMO की रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग में कार्यरत हैं. साल 2014 में से ही वह PMO में कार्यरत हैं. जून 2019 में उन्हें संयुक्त सचिव के पद पर प्रमोट भी किया गया था. सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.