Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Washington पहुंची निर्मला सीतारमण, वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF की मीटिंग में होंगी शामिल

Washington पहुंची निर्मला सीतारमण, वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF की मीटिंग में होंगी शामिल

नई दिल्ली। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की 2023 की वार्षिक बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डी सी पहुंची हैं। बता दें कि निर्मला सीतारमण हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर निकली हैं जिस दौरान वह कई बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेने […]

Nirmala Sitaraman will host G20 Meetings
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2023 11:30:07 IST

नई दिल्ली। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ल्ड बैंक ग्रुप और IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की 2023 की वार्षिक बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन डी सी पहुंची हैं। बता दें कि निर्मला सीतारमण हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर निकली हैं जिस दौरान वह कई बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाली हैं

G-20 की मीटिंग्स की मेज़बानी करेंगी निर्मला सीतारमण

आपको बता दें कि शनिवार को वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी किया जिसमे बताया कि निर्मला सीतारमण 10 से 16 अप्रैल तक अमेरिकी दौरे पर रहने वाली हैं जिस दौरान वह 12 और 13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ मिलकर G20 के सेंट्रल बैंक के गवर्नरों और वित्त मंत्रियों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी। G20 मीटिंग की अध्यक्षता का कार्यभार इस वर्ष भारत को सौपा गया है। बैठक के दौरान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें विशेष रूप से आर्थिक विकास, वित्तीय संस्थाओं, मार्केटिंग और वित्तीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया जायेगा।

बैठकों में इन विषयों पर होनी है चर्चा

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ उनके मंत्रालय का एक दल भी दौरे में उनका साथ दे रहा है। जानकारी के अनुसार वह यात्रा के दौरान दुनिया भर के बड़े उद्धमियों,अर्थशास्त्रियों, और निवेशकों से मिलेंगी। साथ ही वो भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी। बैठक में वैश्विक ऋण कमजोरियों का प्रबंधन, बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, जलवायु कार्रवाई के लिए वित्त जुटाने,अंतर्राष्ट्रीय कर और वित्तीय क्षेत्र और खाद्य व ऊर्जा असुरक्षा को दूर करने के मुद्दों की प्रगति में तेजी लाने जैसे विषयों पर चर्चा किया जाएगा l आपको बता दें कि इस बैठक में G20 सदस्य देशों के अलावा 13 आमंत्रित देशों और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के करीब 350 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़े :-

Haryana: पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद को लगा ली फांसी, पुलिस कर रही है जांच