Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nitin Gadkari on Vijay Mallya: नितिन गडकरी बोले- एक बार कर्ज नहीं चुका पाने वाले विजय माल्याजी को चोर कहना गलत

Nitin Gadkari on Vijay Mallya: नितिन गडकरी बोले- एक बार कर्ज नहीं चुका पाने वाले विजय माल्याजी को चोर कहना गलत

Nitin Gadkari on Vijay Mallya: मुंबई में एक समारोह के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 40 साल तक विजय माल्या ने लोन चुकाया और ब्याज भरा. एक बार लोन नहीं चुका पाया तो उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया.

nitin gadkjari on vijay mallya, nitin gadkari, nitin gadkari comment on vijay mallya, gadkari on mallya repayment of loan, mallya extradition gadkari comment, विजय माल्या, नितिन गडकरी, narendra modi age, india news
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2018 08:31:49 IST

मुंबई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बयान को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को बिजनेसमैन विजय माल्या पर हैरतअंगेज बयान दिया, जिसे ब्रिटेन की अदालत के आदेश पर भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने मुंबई में एक समारोह के दौरान कहा, ”मुझे विजय माल्या से कुछ लेना-देना नहीं है…40 साल जब माल्या रेग्युलर पेमेंट कर रहा था, ब्याज भर रहा था, तब माल्या का प्राइम अकाउंट था…और 40 साल के बाद, एविएशन में जाने के बाद…वो भी मुझे मालूम है हिस्ट्री पूरी…उसके बाद वो अड़चन में आया तो वो एकदम चोर हो गया?…जो 50 साल ब्याज भरता है…वो भी है, पर एक बार वो डिफॉल्ट हो गया…तो तुरंत सब फ्रॉड हो गया? ये मानसिकता ठीक नहीं है”.

उन्होंने यह भी कहा, ”अगर निरव मोदी और माल्या जी ने कोई (वित्तीय) फ्रॉड किया है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए. लेकिन अगर कोई संकट में आता है और हम उसे फ्रॉड करार देते हैं तो हमारी अर्थव्यवस्था विकास नहीं करेगी.” 10 दिसंबर को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने आदेश दिया था कि भारत के बैंकों के साथ 9000 हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपों की सुनवाई के लिए माल्या को ब्रिटेन से वापस भारत भेजा जाए.

जज एम्मा अर्बथनॉट ने कहा, कोर्ट नरेंद्र मोदी सरकार के उस तर्क को स्वीकार करती है कि माल्या के हाई प्रोफाइल शख्स होने के कारण उनकी सुनवाई बेहतर जांच के साथ की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं कि अभियोग राजनीति से प्रेरित है, मुझे प्रक्रिया के गलत इस्तेमाल का कोई आधार नहीं मिला.

वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर लिखा था, ”भारत के लिए गर्व का दिन. भारत को ठगने वाला कोई भी शख्स खुला नहीं घूम सकता. अपराधी को यूपीए के वक्त फायदा पहुंचाया गया. एनडीए उसे वापस ला रही है.” बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था, ”विजय माल्या का प्रत्यर्पण भ्रष्टाचार से भारत की लड़ाई में बड़ी कामयाबी है. इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है.”

Vijay Mallya Cell Facilities: आर्थर रोड़ जेल में भी राजा की तरह रहेगा विजय माल्या, मखमल वाले बिस्तर के साथ मिलेगा एलईडी टीवी

Vijay Mallya extradition to India: भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या, ब्रिटेन की अदालत ने प्रत्यर्पण के आदेश दिए

देखें वीडियो:

Tags