Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में बड़ा धमाका करने वाले हैं नीतीश! BJP-RJD किसी को नहीं छोड़ेंगे, सबको देंगे झटका

बिहार में बड़ा धमाका करने वाले हैं नीतीश! BJP-RJD किसी को नहीं छोड़ेंगे, सबको देंगे झटका

पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही राज्य का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. जहां प्रशांत किशोर और जन सुराज के रूप में बिहार की राजनीति में नए प्लेयर की एंट्री हुई है. वहीं पुराने दिग्गज भी खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. JDU को […]

Nitish Kumar-Samrat Chaudhary-Tejashwi Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2024 18:18:18 IST

पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही राज्य का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. जहां प्रशांत किशोर और जन सुराज के रूप में बिहार की राजनीति में नए प्लेयर की एंट्री हुई है. वहीं पुराने दिग्गज भी खुद को मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

JDU को मजबूत करना चाहते हैं नीतीश

पिछले करीब दो दशक से बिहार की सियासत में केंद्र बिंदु बने हुए नीतीश कुमार भी अब अपनी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) को मजबूत करने में लगे हुए हैं. नीतीश ने विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को मजबूत बनाने के लिए एक खास रणनीति बनाई है. उनकी ये रणनीति विपक्षी पार्टी राजद के साथ-साथ सहयोगी बीजेपी को भी परेशान करने वाली है.

सीएम नीतीश कुमार की रणनीति क्या है?

बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार अपनी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देना चाहते हैं. इसके लिए उनकी पार्टी के लोग अब दूसरे दलों के नेताओं को साध रहे हैं. इसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी शामिल हैं. नीतीश की इस रणनीति के तहत जल्द ही पहली ज्वाइनिंग भी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें आरजेडी नेता श्याम रजक जल्द ही जेडीयू का दामन थाम सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

बिहार के भागलपुर में 1700 करोड़ के विशाल पुल का एक हिस्सा ढहा, तीसरी बार गंगा नदी में समाया