नई दिल्ली। यूट्यूबर मनीष कश्यप को आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष कश्यप को राहत न देते हुए रासुका मामले में सुनवाई से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर से कहा है कि राहत के लिए उन्हें हाईकोर्ट जाना होगा। उच्चतम न्यायालय ने यह भी कहा कि NSA और दूसरी राहत की मांग को लेकर मनीष कश्यप को संबंधित अथॉरिटी में याचिका दाखिल करना होगा।
Supreme Court directs YouTuber Manish Kashyap to move concerned High Court with his plea challenging detention order under NSA and other various FIRs registered against him. pic.twitter.com/hr5gsevCcp
— ANI (@ANI) May 8, 2023