Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Noida Greater Noida Metro Line: क्रिसमस पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन की हो सकती है शुरुआत

Noida Greater Noida Metro Line: क्रिसमस पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन की हो सकती है शुरुआत

Noida Greater Noida Metro Line: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की नवनिर्मित एक्वा लाइन की शुरुआत 25 दिसंबर से हो सकती है. मिली जानकारी के अनुसार एक्वा लाइन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. यदि सब कुछ सही रही तो 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर ग्रेटर नोएडा को मेट्रो की सौगात दे सकते है.

Noida Greater Noida Metro Line: क्रिसमस पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन की हो सकती है शुरुआत
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2018 23:28:25 IST

नोएडा. क्रिसमस पर मोदी सरकार राजधानी वासियों को खास सौगात दे सकती है. मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा मेट्रो लाइन का शुभारंभ कर सकते हैं. 29.7 किलोमीटर लंबी एक्वा मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. करीब पिछले दो महीने से इस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल भी हो रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नोएटा मेट्रो रेल कॉपरेशन (NDRC) ने एक्वा लाइन पर फाइनल सुरक्षा ट्रायल कर लिया है. साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन (DMRC) के साथ एक्वा लाइन पर मोमेंटम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर दस्तख्त हो चुका है. यदि सब कुछ सही रहा तो 25 दिसंबर को इस मेट्रो लाइन की शुरुआत कर दी जाएगी.

कुल 21 स्टेशनों वाल एक्वा लाइन की सेफ्टी ट्रायल के दौरान सबकुछ सहीं पाया गया है. पिछले सप्ताह सीएमआरएस ने इस लाइन की सभी मेट्रो स्टेशनों और नवनिर्मित मेट्रो कोचों की तफ्शीस किया था. चार दिसंबर को ग्रेटर नोएडा इंड्रस्टियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क 5 तक जाने वाली इस मेट्रो लाइन को अपनी मंजूरी दे दी थी. इस मेट्रो लाइन की शुरुआत के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा सफर करने वाले यात्रियों को बड़ा लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=L8iOkRo5xmQ

गौरतलब हो कि एक्वा लाइन की शुरुआत नोएडा सेक्टर 52 से होगी. सेक्टर 52 से एक्वा लाइन सेक्टर 50, 51, 75, 76, 78, 101, 81, 83, 85, 137, 142, 143, 144,147, 149 होते हुए सेक्टर 153 तक जाएगी. यह लाइन नोएडा सेक्टर 52 स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगी. एक्वा लाइन नॉलेज पार्क-2, परी चौक, अल्फा -1, एवं अल्फा 2 होते हुए नॉलेज पार्क-4 तक जाएगी. एक्वा लाइन के लिए तैयार की गई मेट्रो की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे है. हालांकि यह 37.5 किलोमीटर की औसत रफ्तार से चलेगी. मेट्रो कोचों में पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, इमरजेंसी अलाउंसमेंट सहित अन्य कई सुविधाएं होगी.

Supreme Court on Amrapali Group: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को दिया बड़ा झटका, जब्त होंगी देश भर में फैली कई संपतियां 

PM Narendra Modi in Maharashtra Highlights: पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मेट्रो फेज 3 का किया शिलान्यास 

Tags