Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nora Fatehi: दिल्ली के ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचीं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Nora Fatehi: दिल्ली के ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचीं नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

Nora Fatehi: नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ होने वाली है। वो दिल्ली के ईओडब्लयू ऑफिस पहुंच गई है। हालांकि उन्हें आर्थिक अपराध शाखा ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नोरा वहां देरी से पहुंची हैं। पांचवी बार होगी पूछताछ बता दें […]

Nora Fatehi
inkhbar News
  • Last Updated: September 15, 2022 14:40:33 IST

Nora Fatehi:

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ होने वाली है। वो दिल्ली के ईओडब्लयू ऑफिस पहुंच गई है। हालांकि उन्हें आर्थिक अपराध शाखा ने सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन नोरा वहां देरी से पहुंची हैं।

पांचवी बार होगी पूछताछ

बता दें कि नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पांचवी बार पूछताछ करेगी। इससे पहले उनसे चार बार पूछताछ हो चुकी है। जिसमें एक बार दिल्ली पुलिस ने नोरा से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान अभिनेत्री से करीब 50 सवाल पूछे गए थे।

जैकलीन से भी सवाल-जवाब

बीते बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। ईओडब्ल्यू ने जैकलिन फर्नांडिस को तीन बार नोटिस भेजा था। जिसके बाद वह बुधवार को सुबह लगभग 11:20 पर ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचीं। जहां पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव, ईओडब्लू की जॉइंट सीपी छाया शर्मा मौजूद थी।

महंगे गिफ्ट दिए थे

बता दें कि दोनों अभिनेत्रियों से पूछताछ महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। सुकेश पर आरोप है कि उसने तिहाड़ जेल में रहते हुए लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी की है। साथ ही सुकेश ने ठगी और जबरन वसूली की कमाई से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को काफी महंगे गिफ्ट दिए थे। सुकेश चंद्रशखर पर ईओडब्ल्यू ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि, सुकेश पर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर्स शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह की पत्नियों से पैसे ठगने का आरोप है। सुकेश ने इन दोनों से एक साल के भीतर 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी की, जिसके चलते स्पेशल सेल ने सुकेश को 8 अगस्त 2021 को गिरफ्तार किया और आगे की जांच के लिए मामले को ईओडब्ल्यू को सौंप दी। ईओडब्ल्यू ने सुकेश के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया। केस में सुकेश के साथ अन्य 11 आरोपी और हैं।