Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब किसानों को PM Kisan Nidhi के 6000 की जगह मिलेंगे 10000 रुपये, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

अब किसानों को PM Kisan Nidhi के 6000 की जगह मिलेंगे 10000 रुपये, सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

नई दिल्ली: देश में किसानों की स्थिति उतनी ठीक नहीं है, जितनी की होनी चाहिए. यही कारण है कि यहां राज्य और केंद्र सरकारें किसानों के लिए अक्सर नई योजनाएं लाती रहती हैं, जिससे किसानो को सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऐसी ही एक योजना है. बता दें कि इस योजना के […]

PM Kisan Nidhi 14th installment
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2023 07:33:11 IST

नई दिल्ली: देश में किसानों की स्थिति उतनी ठीक नहीं है, जितनी की होनी चाहिए. यही कारण है कि यहां राज्य और केंद्र सरकारें किसानों के लिए अक्सर नई योजनाएं लाती रहती हैं, जिससे किसानो को सहायता मिल सके. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऐसी ही एक योजना है. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाते हैं. इतना ही नहीं यह योजना पूरे भारत में लागू है. लेकिन अब इसी तर्ज पर एक और योजना एक राज्य सरकार ने शुरू की है जिसके मुताबिक, अब किसानों को हर वर्ष 6000 की जगह 10000 रुपये दिए जाएंगे.

जानें क्या है ये नई योजना

दरअसल मध्य प्रदेश की सरकार ने यह नई योजना शुरू की है और इसका नाम रखा है किसान कल्याण योजना. इस नई योजना के तहत राज्य सरकार हर वर्ष किसानों को उनके कल्याण के लिए 10000 रुपये देगी. वहीं हर वर्ष 6000 रुपये जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानो को मिलते थे वो तो मिलेंगे ही. लेकिन इसके साथ 4000 रुपये और किसानों को मिलेंगे. बता दें कि एमपी सरकार ने इस योजना की शुरूआत साल 2020 में ही कर दी थी. उस समय ये पैसा 2 किस्तों में दो दो हजार के रूप में जाता था.

किन किसानों को मिल सकता है फायदा

इस नई योजना के तहत केवल मध्य प्रदेश के किसानों को ही फायदा मिलेगा. सबसे खास बात ये है कि एमपी के सभी किसानों को इस योजना के तहत फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि केवल उन्हीं किसानों को फायदा मिलेगा जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत खुद को रजिस्टर कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिन भी किसानों के खाते में किसी टेक्निकल दिक्कत की वजह से प्रधानमंत्री किसान योजना वाला पैसा नहीं आया है, उनके अकाउंट में ये पैसा भी नहीं आएगा.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा