Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब शायद रद्दी वाले को दिल दे दिया… CAA को लेकर ओवैसी ने BJP-RSS पर कसा तंज

अब शायद रद्दी वाले को दिल दे दिया… CAA को लेकर ओवैसी ने BJP-RSS पर कसा तंज

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) लागू कर दिया गया है. कल शाम नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस बीच CAA लागू होने को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर भाजपा और RSS पर तंज कसा है. […]

(Asaduddin Owaisi)
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2024 08:57:34 IST

नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) लागू कर दिया गया है. कल शाम नरेंद्र मोदी सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस बीच CAA लागू होने को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर भाजपा और RSS पर तंज कसा है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कही ये बात

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CAA लागू होने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘संघियों को दो करोड़ नौकरियां नहीं मिली मगर इनको कागज लेकर लाइन में खड़े होने का शौक है. साल 2019 में चौकीदार से प्यार हुआ था और अब शायद रद्दी वाले को दिल दे दिया. जब देखो तब कागज मांगते रहते हैं.’ दरअसल एक यूजर ने ओवैसी को टैग कर लिखा था कि अब कागज दिखाने पड़ेंगे.

अन्य विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?

वहीं, CAA का नोटिफिकेशन जारी होने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश ने कहा है, ‘जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है. भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये. चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी.’ अखिलेश के साथ ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी CAA को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात