नई दिल्ली। साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार को राणा को दिल्ली लाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से राणा को सीधे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के मुख्यालय लाया गया। बताया जा रहा है कि एनआईए की एक टीम राणा से पूछताछ करेगी।
इस बीच iTV नेटवर्क ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…
हां- 92%
नहीं- 8%
कह नहीं सकते- 00%
अमेरिका की तरह ऑपरेशन ओसामा- 43%
बातचीत से निकलेगा हल- 25%
UN में मुद्दा उठाते रहें- 20%
कह नहीं सकते- 12%
हां- 88%
नहीं- 8%
कह नहीं सकते- 4%
हां- 84%
नहीं- 15%
कह नहीं सकते- 1%
नरपिशाच तहव्वुर राणा को नहीं हो सकती फांसी, यहां फंसा है पेंच!