Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NSCB Jabalpur Hospital Patient Dragging Video: मध्य प्रदेश के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीज को घसीटते हुए ले गया अस्पताल स्टाफ, वीडियो वायरल

NSCB Jabalpur Hospital Patient Dragging Video: मध्य प्रदेश के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीज को घसीटते हुए ले गया अस्पताल स्टाफ, वीडियो वायरल

NSCB Jabalpur Hospital Patient Dragging Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का है, जिसमें अस्पतालकर्मी मरीज को घसीटते हुए एक्सरे रूम तक ले गए. मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. कॉलेज की डीन के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

NSCB Jabalpur Hospital Patient Dragging Video
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2019 07:27:12 IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ का अमानवीय चेहरा सामने आया है. अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं. नेताजाी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी एक मरीज को जमीन पर घसीटते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया है और तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल वायरल वीडियो को एएनआई ने ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक संवेदनहीनता के यह मामला जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज है. यहां पर एक मरीज का एक्सरे होना था. मरीज को एक्सरे रूम तक अस्पताल स्टाफ जमीन पर ही घसीटते हुए ले गया. मरीज के पीछे उसके परिवार की एक महिला भी थी. मरीज के साथ अस्पताल के साथ ये अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन जागा. मामले में तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ नवनीत सक्सेना ने इस संबंध में बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Sadhvi Prachi Defends Nusrat Jahan On Fatwa: नुसरत जहां के खिलाफ देवबंद मौलवी ने किया फतवा जारी, टीएमसी सांसद के समर्थन में आईं बीजेपी नेता साध्वी प्राची

Donald Trump Sends Meeting Proposal to North Korea Kim Jong Un: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह जिम-जोंग-उन को अचानक मिलने का न्यौता भेजकर दुनियाभर को चौंकाया

Tags