नई दिल्ली. NTA NEET 2019 Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहली बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा का आयोजन कर रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा का आयोजन इस बार 5 मई को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया जाएगा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के लिए टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा में इस बार कुल 15 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में अभ्यर्थियों को परीक्षा में क्या पहन कर आना है और क्या लेकर आना है इससे संबंधित पूरी डिटेल्स अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिया गया है.
एनटीए नीट लास्ट मिनट टिप्स: (NTA NEET Last Minute Tips)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट एग्जाम में आज से 11 दिन बचे हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए समय बहुत कम है. नीट का सिलेबस बहुत ज्यादा होता है इसलिए 11 दिन में कंपलीट कर पाना संभव है लेकिन हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से अभ्यर्थी एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
5 मई में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो बेसिक चीजे पढ़ लें. इसके लिए अभ्यर्थी एनसीआरटी बुक, पिछले वर्ष का पेपर, मॉडल पेपर और अनसॉल्वड पेपर का सहारा ले सकते हैं.
अभ्यर्थी सिलेबस के बहुत सिलेबस को ध्यान से पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्मूले पर कॉन्सेप्ट क्लियर होगा तो प्रश्न को सही से हल कर सकेंगे. फॉर्मूले दिमाग में होने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है.
एनटीए नीट की परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि, अभ्यर्थी सबसे पहले बायोलॉजी सेक्शन को हल करे उसके बाद केमिस्ट्री फिर फिजिक्स को हल करें.
इन विषयों पर करें फोकस-
फिजिक्स – मैकैनिज्म, ऑप्टिक्स, थर्मोडायनमिक्स, न्यूक्लियर फिजिक्स
केमेस्ट्री – मोल कॉन्सेप्ट, जनरल ऑर्गैनिक केमिस्ट्री, पिरीयोडिक टेबल, केमिकल बॉन्डिंग, कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री, एफ ब्लॉक एलिमेंट्स.
बायोलॉजी- इकोलॉजी एंड पर्यावरण, जेनेटिक्स, सेल बायोलॉजी, मोर्फोलॉजी, रिप्रोडेक्शन, प्लांट एंड एनीमल्स, बेसिस ऑफ बायोटेक्नोलॉजी.