Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha: मोहन चरण माझी शाम 5 बजे लेंगे CM पद की शपथ, बीजेपी के बड़े नेताओं का भुवनेश्वर पहुंचना जारी

Odisha: मोहन चरण माझी शाम 5 बजे लेंगे CM पद की शपथ, बीजेपी के बड़े नेताओं का भुवनेश्वर पहुंचना जारी

भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. आज शाम 5 बजे राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी नेता मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परीदा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने […]

(Mohan Charan Majhi)
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2024 14:49:18 IST

भुवनेश्वर/नई दिल्ली: ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. आज शाम 5 बजे राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी नेता मोहन चरण माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके साथ कनक वर्धन सिंहदेव और प्रभाती परीदा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़े नेताओं का ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचना शुरू हो गया है.

24 साल बाद राज्य को मिलेगा आदिवासी CM

बता दें कि 24 सालों बाद आज एक बार फिर से ओडिशा को आदिवासी सीएम मिलेगा. इससे पहले कांग्रेस के हेमानंद बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री थे. बिस्वाल साल 1989 से 1990 तक और साल 1999 से 2000 तक दो बार राज्य मुख्यमंत्री रहे थे. अगस्त 2022 में बिस्वाल का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद कांग्रेस यहां कभी भी सत्ता में नहीं रही.

मोदी-शाह समेत कई बीजेपी नेता होंगे शामिल

मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे. इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि राज्य के पूर्व सीएम नवीन पटनायक भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

गांव के सरपंच से ओडिशा के सीएम तक… जानें कौन हैं नए मुख्यमंत्री मोहन माझी?