Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Odisha: पीएम मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

Odisha: पीएम मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

भुवनेश्वर: पीएम नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जो पुरी-राउरकेला-पुरी मार्ग पर चलेगी. इस बात की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी है. इस ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी 7:30 घंटे में तय होगी. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी […]

Odisha Vande Bharat
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2023 08:31:15 IST

भुवनेश्वर: पीएम नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को ओडिशा की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे जो पुरी-राउरकेला-पुरी मार्ग पर चलेगी. इस बात की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी है. इस ट्रेन से पुरी से राउरकेला के बीच की दूरी 7:30 घंटे में तय होगी. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन पुरी से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:45 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वापसी यात्रा में ट्रेन राउरकेला से दोपहर 2:10 पर रवाना होगी और रात्रि 9:40 पर पुरी पहुंचेगी।

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम ने इसी साल मई में दिखाई थी हरी झंडी

यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को छोड़कर बाकी छह दिन परिचालित होगी। यह अपनी यात्रा में अंगुल, संबलपुर शहर, झारसुगुड़ा खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक और ढेंकनाल स्टेशनों पर रुकेगी. ओडिशा में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसी साल के मई महीने में हरी झंडी दिखाई थी जो पुरी और हावड़ा के बीच शुरू हुई थी।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला