Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भड़के ओम बिरला, भरी संसद में दी ये नसीहत

विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भड़के ओम बिरला, भरी संसद में दी ये नसीहत

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए जैसे ही बोलना शुरू किए, वैसे ही विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा अध्यक्ष के बार-बार मना किए जाने के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. वहीं विपक्ष के हंगामे […]

om birla
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 17:57:13 IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए जैसे ही बोलना शुरू किए, वैसे ही विपक्षी सदस्यों का हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा अध्यक्ष के बार-बार मना किए जाने के बावजूद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. वहीं विपक्ष के हंगामे को लेकर ओम बिरला काफी नाराज दिखे. ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है.

जब विपक्षी सदस्यों की तरफ से मणिपुर का जिक्र किया गया तब स्पीकर ने कहा कि मणिपुर के सदस्य को कल ही बोलने का मौका मिल गया था. पीएम मोदी के भाषण के दौरान हंगामा कर रहा है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करना का मौका दिया है. ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत गौरवपूर्ण घटना है. देश की जनता ने हमें हर कसौटी पर कसने के बाद ये जनादेश दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है. जनता ने देखा है कि गरीबों के कल्याण के लिए हमने जिस समर्पण भाव से काम किया है उसका हमें लाभ मिला है. इस देश ने लंबे समय तक तुष्टीकरण की राजनीति देखी. हम तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कई मुद्दों पर सरकार को घेरा था. इस मुद्दे पर कल देर रात तक चर्चा चली. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ईवीएम का मुद्दा सदन में उठाया. वहीं विपक्षी सदस्य लगातार लोकसभा में न्याय दो, न्याय दो के नारे लगा रहे हैं.

also read…

कीमोथैरेपी सेशन से पहले अवॉर्ड शो में शामिल हुईं हिना खान, वीडियो शेयर कर भावुक हुईं एक्ट्रेस