Inkhabar

Omicron new variant : कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक, जानें लक्षण

नई दिल्ली. कोरोना प्रकोप को बीते भले ही दो साल हो गए हो लेकिन अब भी कोरोना का सफर जारी है, ऐसे में कोरोना के एक और नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश भर में तबाही मचाई थी, इसके बाद इसके कई […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 12:48:20 IST

नई दिल्ली. कोरोना प्रकोप को बीते भले ही दो साल हो गए हो लेकिन अब भी कोरोना का सफर जारी है, ऐसे में कोरोना के एक और नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने देश भर में तबाही मचाई थी, इसके बाद इसके कई और वेरिएंट भी सामने आए, जिसने और लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया. इसी कड़ी में अब कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन का भी एक और नया वेरिएंट सामने आ गया है जिसने त्योहारी मौसम में लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट्स BA.5.1.7 और BF.7 भी सामने आए हैं. देश में एक बार फिर त्योहारों पर कोरोना का ख़तरा मंडराने लगा है, इसके मद्देनजर राज्य सरकारों ने एडवाइज़री भी जारी कर दी है. इसी बीच, बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक की. आइए आपको इसके लक्षणों के बारे में बताते हैं-

लक्षण

इस नए वेरिएंट के लक्षण इस प्रकार हैं-

बदन दर्द
शरीर में दर्द
गले में खराश
थकान
कफ
बहती नाक

कहा जा रहा है कि त्योहारी सीज़न के मद्देनजर ये वेरिएंट अगले 3-4 हफ्ते में भारत में तेज़ी से फ़ैल सकता है, ऐसे में विशेषज्ञ अभी से ही इसे लेकर सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

ओमिक्रॉन ने नए वेरिएंट ने मचाई खलबली

भारत में BF.7 सब वेरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पुष्टि कर दी है, रिसर्च सेंटर ने ही इस वेरिएंट के पहले मामले के बारे में जानकारी दी है, वहीं इस नए वेरिएंट को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने को भी कहा है, बता दें कि एकाएक चीन में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण यही वेरिएंट है.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags