Inkhabar

Omicron: पुडुचेरी में मिला पहला ओमिक्रॉन केस

Omicron variant in puducherry नई दिल्ली. Omicron variant in puducherry  देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है. भारत में भी ओमिक्रॉन के मामलो में उछाल देखा गया है. कोरोना के इस नए वैरिएंट ने भारत के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक दस्तक दे दी हैं. ओमिक्रॉन ने अब केंद्रशासित प्रदेश […]

Omicron variant in puducherry
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2021 18:47:08 IST

Omicron variant in puducherry

नई दिल्ली. Omicron variant in puducherry  देशभर में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे है. भारत में भी ओमिक्रॉन के मामलो में उछाल देखा गया है. कोरोना के इस नए वैरिएंट ने भारत के 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों तक दस्तक दे दी हैं. ओमिक्रॉन ने अब केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भी एंट्री कर ली है. यहां ओमिक्रॉन के दो मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें एक 80 साल के बुजर्ग और एक 20 साल की युवती शामिल है.

स्वास्थ्य निदेशक ने बतया कि संक्रमित 80 साल के बुजर्ग पुडुचेरी के ही निवासी है, जबकि साल की युवती यहां पढ़ाई करने बाहर से आई है जो एक हॉस्टल में रहती है. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों संक्रमितों के स्थान पर गई है और यह पता लगाने को कोशिश कर रहे है कि क्या ये दोनो किसी के संपर्क में आए थे.

देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मामलें 655

पुडुचेरी में ओमिक्रॉन के दो मामलें के बाद देशभर में इस वायरस से संक्रमितों का आकड़ा 655 पहुंच गई है. भारत में ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामलें दर्ज किए गए है, जबकि राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आकड़ा 165 है.

राजधानी दिल्ली में सरकार ने कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है और प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है.

नई गाइडलाइन के तहत राजधानी दिल्ली में ये दिशा-निर्देश जारी किए गए है.

– नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक

– दिल्ली मेट्रो बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नही रहेगी

– स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

– ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी गैर ज़रूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल

– रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक

– बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक

– सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बन्द हो जाएंगे

– बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बन्द हो जाएंगे

-होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बन्द रहेंगे

– स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बन्द रहेंगे, आउटडोर योग की रहेगी अनुमति

– एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगी

– ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति

– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बन्द हो जाएंगे हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे

– शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी

– सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी पर रोक लग जाएगी(ये रोक अभी भी जारी है)

– धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी

– प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति

यह भी पढ़े:

Covid-19: अब घुटने टेकेगा कोरोना, भारत में दो वैक्सीन और एक पिल को मिली हरी झंडी

Disney Plus Hotstar Series Human शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी निभा रही हैं डाक्टर्स की भूमिका