Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल की रिहाई पर पत्नी सुनीता बोलीं- हनुमान जी की जय, पति को रिसीव करने पहुंचीं तिहाड़

केजरीवाल की रिहाई पर पत्नी सुनीता बोलीं- हनुमान जी की जय, पति को रिसीव करने पहुंचीं तिहाड़

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. इस बीच केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सुनीता ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही अपने आराध्य भगवान हनुमान का जयकारा भी […]

(Arvind Kejriwal-Sunita Kejriwal)
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2024 17:27:12 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी. इस बीच केजरीवाल की जमानत पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सुनीता ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही अपने आराध्य भगवान हनुमान का जयकारा भी लगाया है. बताया जा रहा है कि सुनीता पति को रिसीव करने तिहाड़ जेल पहुंच चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के वकील रिलीज ऑर्डर लेकर तिहाड़ जेल पहुंचे चुके हैं, थोड़ी देर में AAP सुप्रीमो की रिहाई होगी.

इस शर्त पर कोर्ट ने दी है जमानत

बता दें AAP सुप्रीमो को यह जमानत लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए मिली है. जब इस मामले की पिछली सुनवाई हुई थी उस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 5 साल में आते हैं और ये असाधारण परिस्थिति है. अदालत ने शुक्रवार को शर्तों के आधार पर अरविंद केजरीवाल को जमानत दी. कोर्ट ने कहा कि हमारी शर्त है कि वे (केजरीवाल) सरकार के काम में बिल्कुल भी दखलंदाजी नहीं करेंगे. न ही कोई आधिकारिक कार्य करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो फिर ये हितों का टकराव होगा.

जमानत के पक्ष में कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता ने जमानत के पक्ष में कहा कि अरविंद केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं है. यह एक अभूतपूर्व परिस्थिति हैं. लोकसभा का चुनाव चल रहा है और केजरीवाल दिल्ली के चुने हुए सीएम हैं. अगर चुनाव नहीं चल रहा होता तो अंतरिम जमानत देने का सवाल ही नहीं उठता.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत