Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP निकाय चुनाव: पार्टी को भारी बढ़त पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, राम लहर पर सवार है BJP

UP निकाय चुनाव: पार्टी को भारी बढ़त पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, राम लहर पर सवार है BJP

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि, 'यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी राम लहर पर सवार है. 2019 में आंधी का इंतजार है.’

BJP leader Subramaniam Swamy
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 13:32:17 IST

लखनऊ. आज उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के नतीजे आने है. वोटों की गिनती के साथ ही भाजपा के मिलती भारी बढ़त को दिखाई पड़ रही है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है कि, ‘यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी राम लहर पर सवार है. 2019 में आंधी का इंतजार है.’ 

वहीं भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बयान में कहा है कि यह चुनाव 2019 के लिए शुभ संकेत है. इसके साथ ही राज्य के दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भाजपा को मिल रही जीत पर कहा है कि विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर भी बीजेपी का मुकाबला नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिन रात काम किया है और इसी का नतीजा है कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिलने जा रही है. इसके अलावा राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, ‘जनता का विश्वास बीजेपी के प्रति झलक रहा है. सबका साथ, सबका विकास की नीति पर जनता ने मुहर लगाई है. सरकार, संगठन और जनता के बीजेपी के प्रति विश्वास के चलते यह जीत मिली है। हमें सरकार के जरिए जनता की सेवा करनी है.’ 

बता दें कि यूपी के 16 में 12 नगर निगमों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है वहीं पहली बार नगर निगम बने अयोध्या में बीजेपी को जीत मिली है. इसके साथ ही अलीगढ़, सहारनपुर, इलाहाबाद, कानपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, मथुरा और वाराणसी जैसी सीटों पर भी भाजपा के मेयर उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं. 

अयोध्या नगर निगम सीट पर बीजेपी का कब्जा, ऋषिकेश उपाध्याय 4000 से ज्यादा वोटों से जीते

UP नगर निकाय चुनाव नतीजे 2017: लखनऊ और बनारस को मिलेगी पहली महिला मेयर

Tags