Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा सांसदो की विदाई पर प्रधानमंत्री मोदी बोले – अनुभव की ताकत ज्ञान से ज्यादा होती है

PM Modi in Rajya Sabha: राज्यसभा सांसदो की विदाई पर प्रधानमंत्री मोदी बोले – अनुभव की ताकत ज्ञान से ज्यादा होती है

PM Modi in Rajya Sabha: नई दिल्ली, संसद के उच्च सदन राज्यसभा से आज 72 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे है. इस अवसर पर सासंदो के विदाई कार्यक्रम में नेताओं का भाषण हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Rajya Sabha) ने भी अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे सांसदो को शुभकामनाएं दी […]

राज्यसभा सांसदो की विदाई पर प्रधानमंत्री मोदी बोले - अनुभव की ताकत ज्ञान से ज्यादा होती है
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2022 13:23:31 IST

PM Modi in Rajya Sabha:

नई दिल्ली, संसद के उच्च सदन राज्यसभा से आज 72 सांसद सेवानिवृत्त हो रहे है. इस अवसर पर सासंदो के विदाई कार्यक्रम में नेताओं का भाषण हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi in Rajya Sabha) ने भी अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे सांसदो को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी कमी सदन में खलेगी।

अनुभव की ताकत ज्ञान से ज्यादा

प्रधानमंत्री मोदी ने सेवानिवृत्त सदस्यों के विदाई भाषण में आज कहा कि जिन सदस्यों के साथ चार-पांच कार्यकाल का अनुभव जुड़ा हुआ है, उनसे हम कहेंगे कि फिर से आइएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान की ताकत कभी कभी अनुभव से ज्यादा होती है. एकैडमिक ज्ञान की अपनी सीमाएं होती है लेकिन अनुभव के साथ ऐसा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि अनुभव के पास किसी भी समस्या का सरल समाधान होता है।

अनुभवी साथियों की कमी खलेगी

सेवानिवृत्त हो रहे सांसदो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुभवी सदस्यों के जाने के बाद अब बचे हुए लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उन्होंने आगे कहा कि अब सदन में बचे अनुभवी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे सेवानिवृत्त सदस्यों की कमी को महसूस न होने दे. हालांकि प्रधानमंत्री ने खुद आगे कहा कि अनुभवी लोगों के सदन छोड़ने के बाद सदन और राष्ट्र को बहुत कमी होती है।

दिग्गजों की हुई विदाई

बता दे कि अप्रैल में सेवानिवृत्त हो रहे सासंदों में कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. जिसमें सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, शिवसेना नेता संजय राउत, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, कांग्रेस नेता विवेक तंखा, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी आदि शामिल है. गौरतलब है कि इनमें से कुछ नेता फिर से राज्यसभा के लिए नामित हुए है।

 

यह भी पढ़ें:

Akhilesh Yadav Congratulates Satish Mahana: राइट साइड से आए हैं, लेकिन लेफ्ट का भी ध्यान रखिएगा, अखिलेश ने यूँ दी सतीश महाना को बधाई

IPL 2022 RCB vs KKR Match Preview: आज भिड़ेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स