नई दिल्ली, Online Registration for gov. OPD देश में एम्स (AIIMS) समेत कई अस्पतालों में इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा दी जाएगी. साथ ही मरीज को भी अब खाता खुलवाने का विकल्प भी दिया जाएगा, और इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे जाएंगे.
देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समेत कई बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल में OPD के लिए समय नहीं मिलता है. अब सरकार ने नई व्यवस्था शुरू कर दी है. इलाज के लिए अब अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कर सकेगी. मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) अकाउंट भी ओपन हो जाएगा. इसमें इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के जानकारी के अनुसार देश में 409 अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक दिया गया है. जब मरीज अपॉइंटमेंट के लिए लॉग इन करेगा तब उसको आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट का विकल्प भी मिलेगा.
अकाउंट ओपन करने के लिए विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसमें अपॉइंटमेंट के अलावा डॉक्टर की पर्ची, सभी जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के लिए भुगतान और दवा सहित सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे. हर होल्डर को 14 अंक का एक यूनिक नंबर होगा जो आभा कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेगा. जिससे स्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा.
ors.gov.in वेबसाइट से एम्स (AIIMS) समेत देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है. वहीं कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल सलाह लेना चाहता है तो इसकी सुविधा दी गई है. कहा जा रहा है कि नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा.