Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी जी ही पूरा करेंगे तीसरा टर्म… केजरीवाल के रिटायरमेंट वाले सवाल पर बोले शाह

मोदी जी ही पूरा करेंगे तीसरा टर्म… केजरीवाल के रिटायरमेंट वाले सवाल पर बोले शाह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि फिर से NDA सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे. शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल पर रिटायरमेंट का […]

(Union Home Minister Amit Shah)
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2024 19:27:18 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि फिर से NDA सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल का अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे. शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल पर रिटायरमेंट का कोई जिक्र नहीं है. बता दें कि अमित शाह ने ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद कही है.

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?

इससे पहले शराब नीति मामले में 40 दिन तिहाड़ जेल में बिताने के बाद शुक्रवार को जमानत पर बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनती है तो अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. AAP दफ्तर में भाषण देते केजरीवाल ने कहा कि आज एक तानाशाह हमारे देश से जनतंत्र को खत्म करना चाहता है. मैं अपने पूरे तन मन धन से उस तानाशाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं.

… तो मोदी जी शाह को बनाएंगे पीएम

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा ये लोकसभा चुनाव जीतती है तो मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. बीजेपी के अंदर मोदी जी ने खुद ही नियम बनाया था कि जो भी नेता 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. ऐसे में अगले साल मोदी जी रिटायर हो जाएंगे और शाह को पीएम बनाएंगे.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal: हनुमान मंदिर दर्शन करने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता भी मौजूद

20 दिन और 18 सीटें… तिहाड़ से बाहर आकर केजरीवाल कैसे बदलेंगे AAP का चुनावी माहौल